प्रभाकर मांडलिक

नर्मदा घाटी नवनिर्माण समिति, इंदौर, मध्य प्रदेश (म. प्र.)

वरिष्ठ गांधीवादी और नर्मदा घाटी नवनिर्माण समिति के संस्थापक सदस्य, प्रभाकर (जी) अपने साक्षात्कार में 1980 के दशक में उभर के आने वाले जन संगठन नर्मदा घाटी नवनिर्माण समिति के गठन की विस्तार से चर्चा करते हैं। समिति ने नर्मदा पर बन रहे बड़े बांधों पर व्यापक स्तर पर सवाल उठाये थे। 

वह इस साक्षात्कार में नर्मदा घाटी नवनिर्माण समिति के श्री काशीनाथ (जी) त्रिवेदी जैसे सक्रिय सदस्यों, बांध से जुड़े मुद्दों पर नर्मदा के किनारे के डूब के गांवों की नर्मदा परिक्रमा यात्रा, इंदिरा सागर बांध के क्षेत्र में नर्मदा घाटी नवनिर्माण समिति के विस्तार और समिति के सामने पेश आई चुनौतोयों की चर्चा करते हैं। यह साक्षात्कार हमें मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर प्रस्तावित बड़े बांधों के खिलाफ शुरू हुए आरंभिक संघर्ष के उभार, उसमें सक्रिय भूमिका निभाने वाली व्यक्तियों और उनकी उस वक़्त की गतिविधियों को समझने में हमारी मदद करता है।

कालांतर में नर्मदा बचाओ आंदोलन के उभार को समझने के लिए भी यह साक्षात्कार बहुत महत्व रखता है। 

साक्षात्कार की अवधी: 0:32:12

भाषा: मूल आवाज़ हिंदी में, सबटाइटल्स अंग्रेजी में

सबटाइटल्स को वीडियो के नीचे दाईं ओर ‘CC’ बटन पर क्लिक करके चालू और बंद किया जा सकता है