आशीष कोठारी

कल्पवृक्ष पर्यावरण कार्य समूह, पुणे, महाराष्ट्र

आशीष कोठारी देश के प्रमुख पर्यावरणविदों में से एक हैं और 1979 में स्थापित पर्यावरण और न्याय के मुद्दों पर काम करने वाले संगठन, कल्पवृक्ष के संस्थापक सदस्य हैं।

1983 में, कल्पवृक्ष और हिंदू नेचर क्लब के सदस्य के रूप में, आशीष ने अन्य सहयोगियों के साथ नर्मदा नदी पर बड़े बांधों के संभावित प्रभावों को समझने के लिए गुजरात के भरूच से लेकर मध्य प्रदेश के अमरकंटक तक नर्मदा घाटी की यात्रा आयोजित की। इस यात्रा के फलस्वरूप, इकनोमिक एंड पोलिटिकल वीकली पत्रिका के 2 जून 1984 के अंक में आशीष कोठारी और राजीव भरतरी द्वारा लिखा गया ‘नर्मदा वैली प्रोजेक्ट-डेवलपमेंट और डिस्ट्रक्शन’ ‘ शीर्षक वाला लेख प्रकाशित हुआ। यह नर्मदा पर बनाए जा रहे बांधों और उनके पर्यावरणीय प्रभावों पर इस तरह की पहली रिपोर्ट थी। 

एक लंबे साक्षात्कार के इन चुनिंदा हिस्सों में आशीष देश के शुरुआती पर्यावरणीय मुद्दों, नर्मदा पर बन रहे बांधों, 1980 के दशक की शुरुआत में नर्मदा घाटी में उनकी यात्रा और उस समय बांधों और विस्थापन के मुद्दों पर काम करने वाली मुख्य संस्थाओं को रेखांकित करते हैं जिनमें आर्च-वाहिनी (गुजरात); सेंटर फॉर सोशल स्टडीज (सूरत, गुजरात); मध्य प्रदेश में तवा बांध के सिंचाई क्षेत्र में पानी से दलदली कारण जैसे मुद्दों पर काम करने वाले संगठन शामिल हैं।   

आशीष का साक्षात्कार 1980 के दशक में नर्मदा के बांधों से जुड़े पर्यावरणीय मुद्दों और सवालों के उदय और बाद में नर्मदा बचाओ आंदोलन के उभार को समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

साक्षात्कार की अवधी: 00:50:59

भाषा: मूल आवाज़ अंग्रेजी में, सबटाइटल्स हिंदी में

सबटाइटल्स को वीडियो के नीचे दाईं ओर ‘CC’ बटन पर क्लिक करके चालू और बंद किया जा सकता है