कांता

माही-कडाना बांध गुजरात

लगभग 22 साल पहले कडाना बांध का निर्माण हुआ था। गुजरात में 53 गांव डूब गए थे। आज लोग बिना जमीन के हैं…उनके पास पीने का पानी नहीं है। कोई निश्चितता नहीं है….लोग शहरों में मजदूरी करने और अपने बच्चों को खिलाने जाते हैं। सरकार को कोई परवाह नहीं है। उनके पास हैंडपंप नहीं हैं, न ही कुएं। हमें अन्य सभी राज्यों की महिलाओं के समर्थन की जरूरत है ताकि स्थिति में बदलाव लाया जा सके…