जसोदाबेन

कडाना बाँध राजस्थान

मैं बांसवाड़ा, राजस्थान से आई हूँ। कडाना बाँध बने 22 साल हो गए। कुछ लोगों को मुआवज़ा मिला, हज़ारों को नहीं मिला। इस बाँध से राजस्थान के 142 गाँव डूबे, गुजरात के 53 गाँव डूबे। लोग बदहाल हो गए। न खाने को अन्न, न पहनने को कपड़ा। लोग बस जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इलाका पहाड़ी और बंजर है। सारी ज़मीन डूब गई। पेट पालने के लिए लोग जूनागढ़, अहमदाबाद, मोडासा जाते हैं मज़दूरी करने और परिवार पालने के लिए। लोग बहुत गरीब हैं, कोई सहारा नहीं है, सिर्फ मज़दूरी है।

अब मुद्दा यह है कि जिनको मुआवज़ा अभी तक नहीं मिला उन्हें मिलना चाहिए और जो नए बाँध बनने की योजना है उसे रोका जाना चाहिए।