Amlali
		A religious site in the submergence area of village Amlali in Madhya Pradesh, before it got impacted by the Sardar Sarovar Dam reservoir, Photo credit_ Nandini Oza मध्य प्रदेश के गाँव अमलाली के डूब क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल, सरदार सरोवर बाँध के जलाशय से प्रभावित होने से पहले। फोटो क्रेडिट_ नंदिनी ओझा।
		A religious site with idol of Lord Shiva in the submergence village Amlali, Madhya Pradesh, before it got impacted by the Sardar Sarovar Dam reservoir Photo credit_ Nandini Oza मध्य प्रदेश के डूब क्षेत्र वाले गाँव अमलाली में भगवान शिव की प्रतिमा सहित एक धार्मिक स्थल, सरदार सरोवर बाँध के जलाशय से प्रभावित होने से पहले। फोटो क्रेडिट_ नंदिनी ओझा।
Badwani
		Narmada is the only river in the world where thousands of devotees undertake a circumambulation (parikrama) each year, walking along her sacred banks. However, with the construction of a series of dams, large stretches of this traditional route have submerged in the dam waters. As a result, Parikramavasis are now forced to walk far from the river, often on busy tarred roads, Photo credit: Nandini Oza नर्मदा विश्व की एकमात्र नदी है जिसकी परिक्रमा हर वर्ष हजारों श्रद्धालु उसकी पवित्र किनारों पर पैदल चलकर करते हैं। लेकिन नदी पर बांधों की श्रृंखला बनने के कारण परिक्रमा का यह पारंपरिक मार्ग कई स्थानों पर डूब गया है। परिणामस्वरूप, परिक्रमावासियों को अब नदी से दूर, अक्सर व्यस्त और पक्की सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। फोटो श्रेय: नंदिनी ओझा
		Narmada is the only river in the world where thousands of devotees undertake a circumambulation (Parikrama) each year, walking along her sacred banks. However, with the construction of a series of dams, large stretches of this traditional route have been submerged. As a result, Parikramavasis are now forced to walk far from the river, often on busy tarred roads, Photo credit: Nandini Oza नर्मदा विश्व की एकमात्र नदी है जिसकी परिक्रमा हर वर्ष हजारों श्रद्धालु उसकी पवित्र किनारों पर पैदल चलकर करते हैं। लेकिन नदी पर बांधों की श्रृंखला बनने के कारण परिक्रमा का यह पारंपरिक मार्ग कई स्थानों पर डूब गया है। परिणामस्वरूप, परिक्रमावासियों को अब नदी से दूर, अक्सर व्यस्त और पक्की सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। फोटो श्रेय: नंदिनी ओझा
		A board directs the Parikramavasis that the traditional route of Narmada Parikrama is closed and diverted due to the back waters of the Sardar Sarovar Dam in Dhar District, Madhya Pradesh, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada एक बोर्ड परिक्रमावासियों को सूचित करता है कि नर्मदा परिक्रमा का पारंपरिक मार्ग सरदार सरोवर बांध की बैकवाटर के कारण बंद कर दिया गया है और मार्ग को मोड़ा गया है। यह सूचना मध्यप्रदेश के धार ज़िले में दी गई है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
Bodhwada
		Historically significant Shiv Linga of Devpritiling Mandir in Bodhwada village, Madhya Pradesh, that submerges in the Sardar Sarovar Dam waters and has surfaced as waters of the reservoir recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के बोधवाड़ा गाँव में स्थित ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण देवप्रीतिलिंग मंदिर का शिवलिंग, जो सरदार सरोवर बांध के जलाशय में डूब जाता है और गर्मियों में जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट होता है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		The Archaeological Department has dated parts of the historic Devpritiling Mandir in Bodhwada village, Madhya Pradesh, to the 12th century. This photo shows the resurfaced temple as the waters of the Sardar Sarovar Dam receded. People clean and repaint the temple after it surfaces from the reservoir waters, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के बोधवाड़ा गाँव स्थित ऐतिहासिक देवप्रीतिलिंग मंदिर के कुछ हिस्सों को पुरातत्व विभाग ने 12वीं शताब्दी का बताया है। यह तस्वीर उस मंदिर की है जो सरदार सरोवर बांध का जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट हुआ है। जलाशय का पानी घटने पर मंदिर के बाहर आने के बाद लोग उसकी सफाई और पुनः रंगाई करते हैं। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		The Archaeological Department has dated parts of the historic Devpritiling Mandir in Bodhwada village, Madhya Pradesh, to the 12th century. This photo captures the resurfaced temple, visible as the waters of the Sardar Sarovar Dam recede in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के बोधवाड़ा गाँव स्थित ऐतिहासिक देवप्रीतिलिंग मंदिर के कुछ हिस्सों को पुरातत्व विभाग ने 12वीं शताब्दी का माना है। यह तस्वीर उस मंदिर की है जो गर्मियों में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट होता है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		The Archaeological Department has dated parts of the historic Devpritiling Temple in Bodhwada village, Madhya Pradesh, to the 12th century. This photo shows the temple resurfaced as the waters of the Sardar Sarovar Dam receded during summer. People clean and repaint the temple after it surfaces from the reservoir waters, Photo Credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के बोधवाड़ा गाँव स्थित ऐतिहासिक देवप्रीतिलिंग मंदिर के कुछ हिस्सों को पुरातत्व विभाग ने 12वीं शताब्दी का बताया है। यह तस्वीर उस मंदिर की है जो गर्मियों में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट हुआ है। जलाशय का पानी घटने पर मंदिर के बाहर आने के बाद लोग उसकी सफाई और पुनः रंगाई करते हैं। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		The Archaeological Department has dated parts of the historic Devpritiling Temple in Bodhwada village, Madhya Pradesh, to the 12th century. This photo shows the resurfaced temple as the waters of the Sardar Sarovar Dam receded during summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के बोधवाड़ा गाँव स्थित ऐतिहासिक देवप्रीतिलिंग मंदिर के कुछ हिस्सों को पुरातत्व विभाग ने 12वीं शताब्दी का बताया है। यह तस्वीर उस मंदिर की है जो गर्मियों में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट हुआ है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा
		A board by the Archaeological Department, Indore (Madhya Pradesh), dates parts of the historic Devpritiling Temple in Bodhwada village to the 12th century. This photo shows the resurfaced temple, visible as the waters of the Sardar Sarovar Dam recede during summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada भोपाल, मध्यप्रदेश स्थित पुरातत्व विभाग द्वारा लगाए गए एक सूचना पट्ट के अनुसार, बोधवाड़ा गाँव के ऐतिहासिक देवप्रीतिलिंग मंदिर के कुछ हिस्से 12वीं शताब्दी के हैं। यह तस्वीर उस मंदिर की है जो गर्मियों में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट होता है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		The Hanuman Mandir, part of the temple complex of the historically significant Devpritiling Mandir in Bodhwada village, Madhya Pradesh, submerges in the waters of the Sardar Sarovar Dam and has resurfaced here as the dam waters recede during summer, Photo credit: Rohit Jain, Oral History Narmada मध्यप्रदेश के बोधवाड़ा गाँव में स्थित देवप्रीतिलिंग मंदिर परिसर का हनुमान मंदिर, सरदार सरोवर बांध के जल में डूब जाता है और गर्मियों में जलस्तर घटने पर यहाँ पुनः प्रकट हुआ है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ऑरल हिस्ट्री नर्मदा
Chikhalda
		Temple complex at village Chikhalda in Madhya Pradesh submerges in Sardar Sarovar dam waters, surfaces when the dam waters recede in summer every year and submerges again, Photo credit_ Nandini Oza मध्यप्रदेश के चिखल्दा गाँव का मंदिर परिसर सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूब जाता है, गर्मियों में बाँध का पानी घटने पर पुनः सतह पर आता है और फिर डूब जाता है। फोटो क्रेडिट_ नंदिनी ओज़ा।
		Damaged Laxmi Narayan Mandir (Front) and Chand Shah Vali Dargah (Back) at village Chikhalda in Madhya Pradesh as it resurfaces when the Sardar Sarovar dam water level recedes in summer and submerges again every year- Photo - Rehmat मध्यप्रदेश के चिखल्दा गाँव में स्थित क्षतिग्रस्त लक्ष्मी नारायण मंदिर (सामने) और चाँद शाह वाली दरगाह (पीछे), जो गर्मियों में सरदार सरोवर बाँध के जलस्तर घटने पर पुनः सतह पर आती हैं और हर साल फिर डूब जाती हैं। फोटो_ रेहमत।
		Historically significant Har Hareshwar Temple (front) and Neel Kantheshwar Temple (back) at village Chikhalda in Madhya Pradesh, damaged due to submergence in the Sardar Sarovar Dam waters. The structures resurface when the reservoir level recedes in summer, only to submerge again every year. Photo – Rehmat. मध्यप्रदेश के गाँव चिखलदा में स्थित ऐतिहासिक हर हरेश्वर मंदिर (सामने) और नीलकंठेश्वर मंदिर (पीछे) सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूब जाने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गर्मियों में जब बाँध का जलस्तर घटता है तो ये मंदिर पुनः दिखाई देते हैं और हर साल फिर से डूब जाते हैं। फोटो : रेहमत
		Historically significant temples at village Chikhalda in Madhya Pradesh damaged due to submergence in the Sardar Sarovar dam waters, as these resurfaces when the reservoir level recedes in summer and submerge again every year- Photo - Rehmat इतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मंदिर, मध्य प्रदेश के चिखलड़ा गांव में स्थित, जो सरदार सरोवर डैम के जलस्तर में डूबने के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं । यह मंदिर गर्मियों में जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देते है और हर साल दोबारा जलमग्न हो जाते है। – फोटो: रेहमत
		Historically significant Guru Dattatreya temple complex submerged in Sardar Sarovar Dam waters in village Rajghat , Madhya Pradesh, Photo credit_ Nandini Oza ऐतिहासिक महत्व वाला गुरु दत्तात्रेय मंदिर परिसर, गाँव राजघाट (मध्यप्रदेश) में, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूब गया है। फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
		Historically and religiously significant Gurudattatrey temple submerged in village Rajghat, in Madhya Pradesh, Photo credit_ Nandini Oza ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गुरुदत्तात्रेय मंदिर, गाँव राजघाट (मध्यप्रदेश) में, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूब गया है। फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
		Idol in historically significant Neel Kantheshwar temple complex in village Chikhalda, Madhya Pradesh, resurfaces as the waters of Sardar Sarovar Dam recede, Photo by Rohit Jain for Oral History Narmada ऐतिहासिक महत्व वाले नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर (गाँव चिखल्दा, मध्यप्रदेश) में स्थित प्रतिमा, जो सरदार सरोवर बाँध का पानी घटने पर फिर से दिखाई देती है। फ़ोटो – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Historically significant Jain Derasar (temple), in village Chikhalda, Madhya Pradesh, the temple surfaces after the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer and submerges again every year, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जैन देरासर (मंदिर)। यह मंदिर गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देता है और हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Historically significant Jain Derasar(temple), in village Chikhalda, Madhya Pradesh, the Derasar surfaces after the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer and submerges again every year as dam water level goes up, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जैन देरासर (मंदिर)। यह देरासर गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देता है और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Chand Shah Vali Dargah/Mazar (mausoleum), in village Chikhalda, Madhya Pradesh, damaged due to submergence in the Sardar Sarovar Dam and resurfaces as the reservoir waters recede in summer, to drown again as the dam water level goes up every year, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण चाँद शाह वली दरगाह। यह दरगाह सरदार सरोवर डैम में जलमग्न होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं और गर्मियों में बांध का जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देती है और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल फिर से जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Mosque in village Chikhalda in Madya Pradesh resurfaces from Sardar Sarovar Dam waters every summer as the dam waters recede and drowns again every year with the increase in the dam waters, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, मस्जिद। यह मस्जिद हर गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देती है और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Nandi in the historically significant Har Hareshwar Mahadev temple in the temple complex in village Chikhalda that submerges in the Sardar Sarovar Dam waters every year and resurfaces in summer when the dam waters recede, Photo credit_ Nandini Oza ऐतिहासिक महत्व वाले हर हरेश्वर महादेव मंदिर परिसर (गाँव चिखल्दा, मध्यप्रदेश) में स्थित नंदी, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में हर साल डूब जाता है और गर्मियों में पानी घटने पर फिर से दिखाई देता है। फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
		Nandi in the historically significant Har Hareshwar Mahadev temple in the temple complex in village Chikhalda that submerges in the Sardar Sarovar Dam waters every year and resurfaces in summer when the dam waters recede, Photo credit_ Nandini Oza ऐतिहासिक महत्व वाले हर हरेश्वर महादेव मंदिर परिसर (गाँव चिखल्दा, मध्यप्रदेश) में स्थित नंदी, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में हर साल डूब जाता है और गर्मियों में पानी घटने पर फिर से दिखाई देता है। फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
		Nandi in the Neel Kantheshwar Mahadev temple in the temple complex in village Chikhalda that submerges fully in the Sardar Sarovar Dam waters and resurfaces in summer when the dam waters recede, Photo credit_ Nandini Oza नंदी, जो नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर (गाँव चिखल्दा, मध्यप्रदेश) में स्थित है, और सरदार सरोवर बाँध के पानी में पूरी तरह डूब जाता है तथा गर्मियों में पानी घटने पर फिर से दिखाई देता है। फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
		People clean in order to worship and offer puja to the resurfaced Shivlinga and Parvati from the historically significant Har Hareshwar Mahadev temple in village Chikhalda, Madhya Pradesh that submerges fully in the Sardar Sarovar Dam waters and resurfaces when the dam waters recede in summer every year, Photo credit_ Nandini Oza ये प्रतिमाएँ ऐतिहासिक महत्व वाले हर हरेश्वर महादेव मंदिर परिसर (गाँव चिखल्दा, मध्यप्रदेश) की हैं, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में पूरी तरह डूब जाती हैं और गर्मियों में पानी घटने पर हर साल फिर सतह पर दिखाई देती हैं। लोग उभरे हुए शिवलिंग और पार्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना करने और पूजन चढ़ाने के लिए उन्हें साफ़ करते हैं । फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
		Remnants of a historically significant Jain Derasar that resurfaces every year from Sardar Sarovar Dam waters as the reservoir waters recede in summer, in village Chikhalda in Madhya Pradesh, Photo credit_ Rehmat मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण जैन दरबार (मंदिर) के अवशेष। यह हर साल गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देते हैं। – फोटो क्रेडिट: रेहमत
		Resurfaced and derelict idols of historically significant Neel Kantheshwar Hareshwar temple complex in village Chikhalda, Madhya Pradesh, as waters of Sardar Sarovar Dam recede in summer. These submerge once again as the dam water levels rise every year, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण नीलकंठेश्वर-हरेश्वर मंदिर परिसर के पुनः उभरते और खंडहर बने देवता प्रतिमाएं। यह प्रतिमाएं हर साल गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं और डैम का जलस्तर बढ़ने पर फिर से जलमग्न हो जाते हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Hanuman temple as the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer in village Chikhalda in Madhya Pradesh. The temple submerges every year as the dam waters rise, Photo credit_ Nandini Oza मध्य प्रदेश के चिखलदा गांव में स्थित, हनुमान मंदिर जो हर गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देता है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह मंदिर हर साल जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: नंदिनी ओज़ा
		Shivlinga and Parvati idol in the historically significant Har Hareshwar temple in village Chikhalda, Madhya Pradesh that submerges fully in the Sardar Sarovar Dam waters and resurfaces every year when the dam waters recede in summer, Photo credit_ Nandini Oza शिवलिंग और पार्वती की प्रतिमा, ऐतिहासिक महत्व वाले हर हरेश्वर मंदिर (गाँव चिखल्दा, मध्यप्रदेश) में स्थित हैं, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में पूरी तरह डूब जाती हैं और हर साल गर्मियों में पानी घटने पर फिर से सतह पर दिखाई देती हैं। फ़ोटो क्रेडिट – नंदिनी ओझा
Ekalbara
		Deity at Bagnath Temple in Ekkalbara village, Madhya Pradesh, the temple gets surrounded by reservoir waters and remains inaccessible till the dam waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada. एक्कलबारा गाँव, मध्यप्रदेश के बगनाथ मंदिर में विराजमान देवता। यह मंदिर सरदार सरोवर बाँध के जलाशय के पानी से चारों ओर से घिर जाता है और गर्मियों में बाँध का पानी घटने तक पहुँच से बाहर रहता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Shivlinga that comes under submergence in the Jagnath temple at village Ekalbara, Madhya Pradesh, which resurfaces when Sardar Sarovar Dam waters recede in summer, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के एक्कलबारा गाँव के जागनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग, जो बाँध के जलाशय में डूब जाता है और गर्मियों में सरदार सरोवर बाँध के पानी घटने पर पुनः सतह पर आता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Shivlinga in the Jagnath temple at village Ekalbara, Madhya Pradesh, which submerges in the Sardar Sarovar Dam and resurfaces when Sardar Sarovar reservoir waters recede in summer, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के एक्कलबारा गाँव के जागनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग, जो सरदार सरोवर बाँध में डूब जाता है और गर्मियों में बाँध के जलाशय का पानी घटने पर पुनः सतह पर आता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
Gangli
		Shivling at the Badkeshwar Mahadev Temple complex in village Gangli in Madhya Pradesh, now surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam. It can only be accessed by boat or when the reservoir waters recede during summer. The original Shivalinga has been relocated to a new temple built at resettlement site of Gangli village. Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada गांव गांगली के बड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग, जो अब सरदार सरोवर बांध के जल से घिर चुका है।मंदिर तक अब केवल नाव से या गर्मियों में जलस्तर घटने पर ही पहुँचा जा सकता है। मूल शिवलिंग को स्थानांतरित कर अब गाँव गांगली के पुनर्वास स्थल पर बने नए मंदिर में स्थापित किया गया है। फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए।
		Samadhi in village Gangli that gets surrounded by the Sardar Sarovar dam waters and remains inaccessible till the dam waters recede in summer. There is a tradition of installing a Shivlinga in the place of the Samadhi, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) में स्थित समाधि, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाती है और गर्मियों में पानी घटने तक पहुँच से बाहर रहती है। यहाँ समाधि स्थल पर शिवलिंग स्थापित करने की परंपरा भी है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Samadhi in village Gangli, Madhya Pradesh, which gets surrounded in the waters of the Sardar Sarovar Dam and remains inaccessible till the dam waters recede in simmer. There is a tradition of installing a Shivlinga at the Samadhi Stahala, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada. गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) में स्थित समाधि, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाती है और गर्मियों में पानी घटने तक पहुँच से बाहर रहती है। यहाँ समाधि स्थल पर शिवलिंग स्थापित करने की परंपरा भी है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Samadhi in village Gangli, Madhya Pradesh, which gets surrounded in the waters of the Sardar Sarovar Dam and remains inaccessible till the dam waters recede in simmer. There is a tradition of installing a Shivlinga at the Samadhi Stahala, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada. गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) में स्थित समाधि, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाती है और गर्मियों में पानी घटने तक पहुँच से बाहर रहती है। यहाँ समाधि स्थल पर शिवलिंग स्थापित करने की परंपरा भी है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Samadhi in village Gangli, Madhya Pradesh, which gets surrounded in the waters of the Sardar Sarovar Dam and remains inaccessible till the dam waters recede in simmer. There is a tradition of installing a Shivlinga at the Samadhi Stahala, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada. गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) में स्थित समाधि, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाती है और गर्मियों में पानी घटने तक पहुँच से बाहर रहती है। यहाँ समाधि स्थल पर शिवलिंग स्थापित करने की परंपरा भी है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		The sacred Gangakund in village Gangli, Madhya Pradesh, submerges in the waters of the Sardar Sarovar Dam and resurfaces as the reservoir recedes during summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गांव गांगली में स्थित पवित्र गंगाकुंड, जो सरदार सरोवर बांध के जल में डूब जाता है और गर्मियों में जलस्तर घटने पर पुनः प्रकट होता है। फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए।
		A sacred symbol, possibly representing Surya (the Sun), at the Nandikeshwar and Badkeshwar Mahadev temple complex in village Gangli, Madhya Pradesh, now surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गांव गांगली में स्थित नंदिकेश्वर और बड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में सूर्य (संभावित) का पवित्र प्रतीक, जो अब सरदार सरोवर बांध के जल से घिर जाता है। फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए।
		Idol of Lord Ganpati (Ganesh) at the Nandikeshwar and Badkeshwar Mahadev temple complex in village Gangli, Madhya Pradesh, now surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam. It is accessible only when the reservoir waters recede in summer or by boat during other seasons, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गांव गांगली में स्थित नंदिकेश्वर और बड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान गणपति (गणेश) की मूर्ति, जो अब सरदार सरोवर बांध के जल से घिरी हुई है। यहाँ तक गर्मियों में जलस्तर घटने पर या अन्य ऋतुओं में केवल नाव के माध्यम से पहुँचा जा सकता है। फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए।
		Nandi statue at the Nandikeshwar and Badkeshwar Mahadev temple complex in Gangli village, Madhya Pradesh. The site remains submerged or surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam for most of the year and can be reached only by boat or when the reservoir recedes in summer. A new Nandi has been installed in this old temple. Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) के नंदिकेश्वर और बड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित नंदी की प्रतिमा। यह स्थल अधिकांश समय सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूबा या पानी से घिरा रहता है और गर्मियों में पानी घटने पर या नाव से ही पहुँचा जा सकता है। इस पुराने मंदिर में अब नया नंदी स्थापित किया गया है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Nandi statue at the Nandikeshwar and Badkeshwar Mahadev temple complex in Gangli village, Madhya Pradesh. The site remains submerged or surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam for most of the year and can be reached only by boat or when the reservoir recedes in summer. A new Nandi has been installed in this old temple. Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) के नंदिकेश्वर और बड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित नंदी की प्रतिमा। यह स्थल अधिकांश समय सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूबा या पानी से घिरा रहता है और गर्मियों में पानी घटने पर या नाव से ही पहुँचा जा सकता है। इस पुराने मंदिर में अब नया नंदी स्थापित किया गया है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Nandi statue at the Nandikeshwar and Badkeshwar Mahadev temple complex in Gangli village, Madhya Pradesh. The site remains submerged or surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam for most of the year and can be reached only by boat or when the reservoir recedes in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के गांगली गांव स्थित नंदिकेश्वर और बदकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थापित नंदी की प्रतिमा। यह स्थान वर्ष के अधिकांश समय सरदार सरोवर बांध के जल से घिरा रहता है और केवल नाव से या गर्मियों में जब जलाशय का जल स्तर घटता है, तभी पहुँचा जा सकता है। इस पुराने मंदिर में यह नया नंदी स्थापित किया गया हैं। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Badkeshwar Mahadev temples (front) and Nandikeshwar Mahadev (back) in Gangli village, Madhya Pradesh. Badkeshwar Mahadev Mandir gets drowned in the Sardar Sarovar dam waters, whereas Nandikeshwar Mahadev Mandir, located at a higher level, doesn't drown. But, both the temples get surrounded at the FRL of the Sardar Sarovar dam and are accessible only by boat until the reservoir recedes in summer. Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) के बड़केश्वर महादेव मंदिर (सामने) और नंदिकेश्वर महादेव मंदिर (पीछे)। बड़केश्वर महादेव मंदिर सरदार सरोवर बांध में डूब जाता है, जबकि नंदिकेश्वर महादेव मंदिर, जो ऊँचाई पर स्थित है, डूबता नहीं है। लेकिन, सरदार सरोवर बाँध के पूर्ण जलभराव स्तर (FRL) पर दोनों मंदिर पानी से चारों ओर से घिर जाते हैं और गर्मियों में पानी घटने तक मंदिर तक केवल नाव से ही पहुँचा जा सकता है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Plaque at the Nandikeshwar and Badkeshwar Mahadev temple complex in Gangli village, Madhya Pradesh. The temple remains surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam and can be accessed only by boat or when the reservoir recedes in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के गांगली गांव स्थित नंदिकेश्वर और बदकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगी शिलालेख पट्टिका। यह स्थान सरदार सरोवर बांध के जल से घिरा रहता है और केवल नाव से या गर्मियों में जब जलाशय का जलस्तर घटता है, तभी पहुँचा जा सकता है। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Ram temple in Gangli village, Madhya Pradesh, that gets surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam until the reservoir recedes in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के गांगली गांव में स्थित राम मंदिर, जो सरदार सरोवर बांध के जल में घिर जाता है जब तक गर्मियों में जलाशय का जलस्तर घट नहीं जाता। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Ram temple in Gangli village, Madhya Pradesh, that gets surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam until the reservoir recedes in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के गांगली गांव में स्थित राम मंदिर, जो सरदार सरोवर बांध के जल में घिर जाता है जब तक गर्मियों में जलाशय का जलस्तर घट नहीं जाता। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Ram temple in Gangli village, Madhya Pradesh, that gets surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam until the reservoir recedes in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के गांगली गांव में स्थित राम मंदिर, जो सरदार सरोवर बांध के जल में घिर जाता है जब तक गर्मियों में जलाशय का जलस्तर घट नहीं जाता। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Ram temple in Gangli village, Madhya Pradesh, that gets surrounded by the waters of the Sardar Sarovar Dam until the reservoir recedes in summer, Photo credit: Rohit Jain for Oral History Narmada मध्यप्रदेश के गांगली गांव में स्थित राम मंदिर, जो सरदार सरोवर बांध के जल में घिर जाता है जब तक गर्मियों में जलाशय का जलस्तर घट नहीं जाता। फोटो श्रेय: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Ram temple in Village Gangli in Madhya Pradesh that submerges partially in the Sardar Sarovar Dam waters until the reservoir waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गाँव गांगली का राम मंदिर, जो आंशिक रूप से सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूब जाता है और ग्रीष्म ऋतु में पानी घटने पर ही बाहर आता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Remnants of Jain Derasar/ temple, in village Gangli in Madhya Pradesh, Sardar Sarovar Dam waters reach the temple. The idols of the temple have been shifted to nearby Jain temples as the community here has dwindled, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गंगली गांव में स्थित जैन देरसर / मंदिर के अवशेष, जहां सरदार सरोवर बांध का पानी मंदिर तक पहुंच जाता है। मंदिर की मूर्तियाँ पास के जैन मंदिरों में स्थानांतरित कर दी गई हैं क्योंकि इधर समुदाय सिमटता जा रहा है। फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए।
		Remnants of Jain Derasar/ temple, in village Gangli in Madhya Pradesh, Sardar Sarovar Dam waters reach the temple. The idols of the temple have been shifted to nearby Jain temples as the community here has dwindled, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गंगली गांव में स्थित जैन देरसर / मंदिर के अवशेष, जहां सरदार सरोवर बांध का पानी मंदिर तक पहुंच जाता है। मंदिर की मूर्तियाँ पास के जैन मंदिरों में स्थानांतरित कर दी गई हैं क्योंकि इधर समुदाय सिमटता जा रहा है। फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए।
		Samadhi of an ascetic/ holy person gets surrounded by the Sardar Sarovar Dam waters in the village Gangli, Madhya Pradesh and becomes accessible only when the dam waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada गाँव गांगली (मध्यप्रदेश) में स्थित एक संत/महात्मा की समाधि, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से चारों ओर से घिर जाती है और गर्मियों में पानी घटने पर ही सुलभ होती है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Samadhi of an ascetic_ holy person gets sorrounded by the Sardar Sarovar Dam waters in the village Gangli, Madhya Pradesh and is accessible when the dam waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गाँव गांगली में एक संत की समाधि, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाती है और ग्रीष्म ऋतु में पानी घटने पर ही वहा तक पहुचा जा सकता हैं । फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Shivling in the Nandikeshwar Mahadev temple complex in village Gangli, the temple gets surrounded by Sardar Sarovar Dam waters till reservoir waters recede in summer. This is a new Shivlinga installed in the old temple where as the old Shivlinga has been relocated to a newly built temple at the Gangli resettlment site, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada गाँव गांगली के नंदिकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग। यह मंदिर सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाता है और गर्मियों में पानी घटने पर ही सुलभ होता है। यहाँ स्थापित शिवलिंग नया है, जबकि पुराना शिवलिंग गाँव गांगली के पुनर्वास स्थल पर बने नए मंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है। फ़ोटो क्रेडिट – रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा के लिए
		Resurfaced remains of temple of deity Tejaji Maharaj from the Sardar Sarovar Dam waters in village Gangli in Madhya Pradesh, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गाँव गांगली में सरदार सरोवर बाँध का पानी घटने पर पुनः दिखाई देते तेजाजी महाराज मंदिर के अवशेष। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
Kasaravd
		Temple complex and samadhis of ascetics at village Kasaravd in Madhya Pradesh submerge in Sardar Sarovar Dam waters every year and resurface as the reservoir waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के कसरावद गांव में स्थित मंदिर परिसर और संतों की समाधियां, जो हर साल सरदार सरोवर डैम के जल में डूब जाती हैं और गर्मियों में जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देती हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Temple complex and samadhis of ascetics at village Kasaravd in Madhya Pradesh submerge in Sardar Sarovar Dam waters every year and resurface as the reservoir waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के कसरावद गांव में स्थित मंदिर परिसर और संतों की समाधियां, जो हर साल सरदार सरोवर डैम के जल में डूब जाती हैं और गर्मियों में जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देती हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Historically and religiously significant Shiv temple at village Kasravad in Madhya Pradesh, this temple has been relocated far from the river Narmada, while a new temple has been built in its place as this area submerges in the dam waters. This photo of the temple is taken before the temple got affected by the Sardar Sarovar dam, Photo credit_ Shripad Dharmadhikary मध्यप्रदेश के गाँव कसरावद का ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिव मंदिर। इस मंदिर को नर्मदा नदी से दूर स्थानांतरित कर दिया गया है और उसकी जगह पर एक नया मंदिर बनाया गया है, क्योंकि यह क्षेत्र बाँध के पानी में डूब जाता है। यह फोटो मंदिर के सरदार सरोवर बाँध से प्रभावित होने से पहले लिया गया था। फोटो क्रेडिट _ श्रिपाद धर्माधिकारी
		Historically and religiously significant Shiv temple at village Kasravad in Madhya Pradesh, this temple has been relocated far from the river Narmada, while a new temple has been built in its place as this area submerges in the dam waters. This photo of the temple is taken before the temple got affected by the Sardar Sarovar dam, Photo credit_ Shripad Dharmadhikary मध्यप्रदेश के गाँव कसरावद का ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिव मंदिर। इस मंदिर को नर्मदा नदी से दूर स्थानांतरित कर दिया गया है और उसकी जगह पर एक नया मंदिर बनाया गया है, क्योंकि यह क्षेत्र बाँध के पानी में डूब जाता है। यह फोटो मंदिर के सरदार सरोवर बाँध से प्रभावित होने से पहले लिया गया था। फोटो क्रेडिट _ श्रिपाद धर्माधिकारी
		Part relocated Shiv Temple from Kasravad village on Kasravad-Badwani road in Madhya Pradesh, while part has submerged in the Sardar Sarovar dam waters, the earlier temple was on the banks of the Narmada where as this is far from the river, Photo credit_Rehmat मध्य प्रदेश के कसरावद गांव का आंशिक रूप से स्थानांतरित शिव मंदिर, जो कसरावद-बरवानी सड़क पर स्थित है। मंदिर का एक हिस्सा सरदार सरोवर डैम के जल में डूब गया है, जबकि शेष हिस्सा यहां स्थानांतरित किया गया है। पहले का मंदिर नर्मदा नदी के किनारे था, जबकि यह नया मंदिर नदी से काफी दूर है। – फोटो क्रेडिट: रेहमत
		Part relocated Shiv Temple from Kasravad village on Kasravad-Badwani road in Madhya Pradesh, while part has submerged in the Sardar Sarovar dam waters, the earlier temple was on the banks of the Narmada where as this is far from the river, Photo credit_Rehmat मध्य प्रदेश के कसरावद गांव का आंशिक रूप से स्थानांतरित शिव मंदिर, जो कसरावद-बरवानी सड़क पर स्थित है। मंदिर का एक हिस्सा सरदार सरोवर डैम के जल में डूब गया है, जबकि शेष हिस्सा यहां स्थानांतरित किया गया है। पहले का मंदिर नर्मदा नदी के किनारे था, जबकि यह नया मंदिर नदी से काफी दूर है। – फोटो क्रेडिट: रेहमत
		Baba Amte standing at the Shiv temple in the Kasravad village in Madhya Pradesh, as shown in other photos on this page, parts of this temple have been relocated far from the Narmada river on Kasravad Badwani road and part of it has submerged. This is the photo of the temple before it got affected by the Sardar Sarovar dam, Photo credit: Ashish Kothari बाबा आमटे मध्य प्रदेश के कसरावद गांव के शिव मंदिर में खड़े हैं। जैसा कि इस पृष्ठ की अन्य तस्वीरों में दिखाया गया है, इस मंदिर का एक हिस्सा नर्मदा नदी से दूर कसरावद-बरवानी सड़क पर स्थानांतरित कर दिया गया है और इसका एक हिस्सा डैम के जल में डूब गया है। यह फोटो मंदिर के सरदार सरोवर डैम से प्रभावित होने से पहले का है – फोटो क्रेडिट: आशीष कोठारी
Nisarpur
		Remnants of Nilkanth Mahadev temple resurfaced from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur Village in Madhya Pradesh, as reservoir waters recede in summer and submerges again every year, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देते हैं और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाते हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of Nilkanth Mahadev temple resurfaced from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur Village in Madhya Pradesh, as reservoir waters recede in summer and submerges again every year, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देते हैं और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाते हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of Nilkanth Mahadev temple resurfaced from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur Village in Madhya Pradesh, as reservoir waters recede in summer and submerges again every year, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देते हैं और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाते हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Damaged remnants of resurfaced Jain Derasar/temple from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur village, Madhya Pradesh, as reservoir waters recede in summer. The Derasar submerges again as the dam waters rise every year The idols of this temple have been relocated at Bavangaja, an important pilgrim place near Badwani, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित जैन देरासर /मंदिर के क्षतिग्रस्त अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर फिर से दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह देरासर हर साल जलमग्न हो जाता है। इस मंदिर की मूर्तियों को स्थानांतरित कर बड़वानी के पास स्थित महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बावनगजा में स्थापित किया गया है, – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Charan Paduka from a Jain Derasar/ temple submerged in the Sardar Sarovar Dam waters in village Nisarpur, Madhya Pradesh, after the reservoir waters recede in summer। The Paduka submerges every year as the dam waters rise, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित जैन देरासर/मंदिर से पुनः उभरी चरण पादुका, जो सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर गर्मियों में दिखाई देती है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर पादुका हर साल जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Charan Paduka from a Jain Derasar/ temple submerged in the Sardar Sarovar Dam waters in village Nisarpur, Madhya Pradesh, after the reservoir waters recede in summer। The Paduka submerges every year as the dam waters rise, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित जैन देरासर/मंदिर से पुनः उभरी चरण पादुका, जो सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर गर्मियों में दिखाई देती है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर पादुका हर साल जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced plaque from Sardar Sarovar Dam waters with description of the Digambar Jain Derasar/ temple that submerged in Nisarpur village in Madhya Pradesh, after the reservoir waters recede in summer. The plaque submerges every year as the dam waters rise once again, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada सरदार सरोवर डैम के जल से पुनः उभरा शिलालेख, जिसमें निसरपुर गांव, मध्य प्रदेश में डूबे दिगंबर जैन देरासर/मंदिर का विवरण अंकित है। यह शिलालेख गर्मियों में जलस्तर घटने पर दिखाई देता है और डैम का जलस्तर बढ़ने पर हर साल फिर से जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced remains of deity Teja Ji Maharaj from Sardar Sarovar Dam waters that recede in summer at village Nisarpur, Madhya Pradesh. The deity submerges back again every year when the dam waters rise, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर पुनः उभरे तेजाजी महाराज की मूर्ति के अवशेष। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह प्रतिमा हर साल फिर से जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced remains of deity Teja Ji Maharaj from Sardar Sarovar Dam waters that recede in summer at village Nisarpur, Madhya Pradesh. The deity submerges back again every year when the dam waters rise, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर पुनः उभरे तेजाजी महाराज की मूर्ति के अवशेष। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह प्रतिमा हर साल फिर से जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced remains of deity Teja Ji Maharaj from Sardar Sarovar Dam waters that recede in summer at village Nisarpur, Madhya Pradesh. The deity submerges back again every year when the dam waters rise, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में गर्मियों में सरदार सरोवर डैम के जलस्तर घटने पर पुनः उभरे तेजाजी महाराज की मूर्ति के अवशेष। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह प्रतिमा हर साल फिर से जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Darga in village Nisarpur, Madhya Pradesh, the darga gets surrounded by Sardar Sarovar Dam waters and is inaccessible till reservoir waters recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित दरगाह, जो सरदार सरोवर डैम के जल से घिर जाती है और गर्मियों में जलस्तर घटने तक पहुंच से बाहर रहती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of damaged - resurfaced Jain Derasar/ temple from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur village, Madhya Pradesh, as the reservoir waters recede in summer. The Derasar submerges every year with the rise in the water level of the dam, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित क्षतिग्रस्त – पुनः उभरे जैन देरासर/मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह देरासर हर साल जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of damaged - resurfaced Jain Derasar/ temple from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur village, Madhya Pradesh, as the reservoir waters recede in summer. The Derasar submerges every year with the rise in the water level of the dam. The idols of this temple have been relocated at Bavangaja, an important pilgrim place near Badwani, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित क्षतिग्रस्त – पुनः उभरे जैन देरासर/मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह देरासर हर साल जलमग्न हो जाता है। इस मंदिर की मूर्तियों को स्थानांतरित कर बड़वानी के पास स्थित महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बावनगजा में स्थापित किया गया है, – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of damaged - resurfaced Jain Derasar/ temple from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur village, Madhya Pradesh, as the reservoir waters recede in summer. The Derasar submerges every year with the rise in the water level of the dam. The idols of this temple have been relocated at Bavangaja, an important pilgrim place near Badwani, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित क्षतिग्रस्त – पुनः उभरे जैन देरासर/मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह देरासर हर साल जलमग्न हो जाता है। इस मंदिर की मूर्तियों को स्थानांतरित कर बड़वानी के पास स्थित महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बावनगजा में स्थापित किया गया है, – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of damaged - resurfaced Jain Derasar/ temple from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur village, Madhya Pradesh, as the reservoir waters recede in summer. The Derasar submerges every year with the rise in the water level of the dam. The idols of this temple have been relocated at Bavangaja, an important pilgrim place near Badwani, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित क्षतिग्रस्त – पुनः उभरे जैन देरासर/मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह देरासर हर साल जलमग्न हो जाता है। इस मंदिर की मूर्तियों को स्थानांतरित कर बड़वानी के पास स्थित महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बावनगजा में स्थापित किया गया है, – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of damaged - resurfaced Jain Derasar/ temple from Sardar Sarovar Dam waters in Nisarpur village, Madhya Pradesh, as the reservoir waters recede in summer. The Derasar submerges every year with the rise in the water level of the dam. The idols of this temple have been relocated at Bavangaja, an important pilgrim place near Badwani, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित क्षतिग्रस्त – पुनः उभरे जैन देरासर/मंदिर के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह देरासर हर साल जलमग्न हो जाता है। इस मंदिर की मूर्तियों को स्थानांतरित कर बड़वानी के पास स्थित महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बावनगजा में स्थापित किया गया है, – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of damaged resurfaced Mosque from the Sardar Sarovar Dam waters in village Nisarpur, Madhya Pradesh, after the reservoir waters recede in summer. The Mosque gets submerged every year when the dam waters rise, Photo Credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के निसरपुर गांव में स्थित क्षतिग्रस्त – पुनः उभरी मस्जिद के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह मस्जिद हर साल दोबारा जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
Sondul
		Resurfaced Kawcha Devi, a deity worshiped by adivasi community in village Sondul in Madhya Pradesh as the Sardar Sarovar Dam reservoir waters recede in summer. The temple submerges every years when the Sardar Sarovar dam waters rise, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में आदिवासी समुदाय द्वारा पूजित कवचा देवी का मंदिर, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देता है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह मंदिर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Kawcha Devi, a deity worshiped by adivasi community in village Sondul in Madhya Pradesh as the Sardar Sarovar Dam reservoir waters recede in summer. The temple submerges every year when the dam waters rise, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में आदिवासी समुदाय द्वारा पूजित कवचा देवी, जिनका मंदिर गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देता है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह मंदिर हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Bholenath temple and Shiv Linga as Sardar Sarovar Dam waters recede in summer in village Sondul in Madhya Pradesh. The temple submerges every year as the dam waters rise, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भोलेनाथ मंदिर और शिवलिंग, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह मंदिर हर साल फिर से जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Bholenath temple as Sardar Sarovar Dam waters recede in summer in village Sondul in Madhya Pradesh. The temple submerges every year as the dam waters rise, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भोलेनाथ मंदिर, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देता है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह मंदिर हर साल फिरसे जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Resurfaced Bholenath temple and remnants of residence of a sadhu/monk as Sardar Sarovar Dam waters recede in summer in village Sondul in Madhya Pradesh. These religious submerge every year as the dam waters rise, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भोलेनाथ मंदिर और एक साधु/सन्यासी के निवास के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर ये धार्मिक स्थल हर साल फिर से जलमग्न हो जाते हैं। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Temple of Jirmal baba in village Sondul in Madhya Pradesh, the Sardar Sarovar Dam waters reach the temple, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गाँव सोनदुल में स्थित जिरमल बाबा का मंदिर, जहाँ तक सरदार सरोवर बाँध का पानी पहुँचता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Hanuman temple at village Sondul, Madhya Pradesh, which gets surrounded by Sardar Sarovar Dam waters and remains inaccessible till waters of the dam recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गाँव सोनदुल का हनुमान मंदिर, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाता है और ग्रीष्म ऋतु में पानी घटने तक पहुँच में नहीं आता। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Hanuman temple in village Sondul, Madhya Pradesh, which gets surrounded by Sardar Sarovar Dam waters and remains inaccessible till waters of the dam recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गाँव का हनुमान मंदिर, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी में डूबकर चारों ओर से घिर जाता है और केवल गर्मियों में पानी घटने पर ही पहुँच में आता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Hanuman temple in village Sondul, Madhya Pradesh, which gets surrounded by Sardar Sarovar Dam waters and remains inaccessible till waters of the dam recede in summer, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के गाँव सोनदुल में स्थित हनुमान मंदिर, जो सरदार सरोवर बाँध के पानी से घिर जाता है और ग्रीष्म ऋतु में पानी घटने तक पहुँच से बाहर रहता है। फोटो क्रेडिट_ रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा।
		Remnants of the place of worship of Bhilat Baba in village Sondul, Madhya Pradesh, after it has resurfaced as the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer, the deity is worshipped mostly by adivasi community. This sacred place submerges every year with the rise in the Sardar Sarovar dam waters, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भीलट बाबा के पूजा स्थल के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। इस देवता की पूजा मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय द्वारा की जाती है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह पवित्र स्थल हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of the place of worship of Bhilat Baba in village Sondul, Madhya Pradesh, after it has resurfaced as the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer, the deity is worshipped mostly by adivasi community. This sacred place submerges every year with the rise in the Sardar Sarovar dam waters, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भीलट बाबा के पूजा स्थल के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। इस देवता की पूजा मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय द्वारा की जाती है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह पवित्र स्थल हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of the place of worship of Bhilat Baba in village Sondul, Madhya Pradesh, after it has resurfaced as the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer, the deity is worshipped mostly by adivasi community. This sacred place submerges every year with the rise in the Sardar Sarovar dam waters, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भीलट बाबा के पूजा स्थल के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। इस देवता की पूजा मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय द्वारा की जाती है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह पवित्र स्थल हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of resurfaced Shitla Mata deity from Sardar Sarovar dam waters as these recede in summer in village Sondul, Madhya Pradesh,. The deity submerges every year with the rise in the dam waters, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित शीतला माता की प्रतिमा के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह प्रतिमा हर साल दोबारा जलमग्न हो जाती है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा
		Remnants of the place of worship of Bhilat Baba in village Sondul, Madhya Pradesh, after it has resurfaced as the Sardar Sarovar Dam waters recede in summer, the deity is worshipped mostly by adivasi community. This sacred place submerges every year with the rise in the Sardar Sarovar dam waters, Photo credit_ Rohit Jain for Oral History Narmada मध्य प्रदेश के सोनदुल गांव में स्थित भीलट बाबा के पूजा स्थल के अवशेष, जो गर्मियों में सरदार सरोवर डैम का जलस्तर घटने पर पुनः दिखाई देते हैं। इस देवता की पूजा मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय द्वारा की जाती है। डैम का जलस्तर बढ़ने पर यह पवित्र स्थल हर साल दोबारा जलमग्न हो जाता है। – फोटो क्रेडिट: रोहित जैन, ओरल हिस्ट्री नर्मदा